आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमलाके रामपुर में सोमवार सुबह बड़ा हादसा होने से टल गया। सुबह 9.45 बजे के करीब रामपुर के खनेटी के मेहता स्टोन क्रशर के समीप हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम और एक निजी बस आपस में टकरा गई। इससे बस में सवार चालक सहित तीन युवतियों को चोटें आई है। तीनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि एचआरटीसी बस किन्नौर जा रही थी।
यह भी पढ़े:-31 अक्तूबर तक सरकारी कार्यक्रमों में औपचारिक सम्मान की रस्म पर रहेगी रोक
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है।