आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला ।करनाल के मधुबन में 4 से 8 अक्तूबर तक आयोजित होने जा रही 72वीं आल इंडिया पुलिस रेसलिंग क्लस्टर 2023-24 के लिए हमीरपुर निवासी विपुल शर्मा को जज के तौर पर नियुक्त किया गया है। विपुल शर्मा वर्तमान में हिमाचल प्रदेश स्टेट बाडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव भी हैं।
प्रतियोगिता इंडियन बाडी बिल्डर फेडरेशन द्वारा प्रायोजित की जा रही है। शिमला से रविवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी फेडरेशन के महासचिव हिरल सेठ ने दी।बता दें कि विपुल शर्मा पिछले 27 वर्षों से बाडी बिल्डिंग में प्रदेश का प्रतिनिधित्व भी कर रहे हैं तथा युवाओं को भी निखार रहे हैं, जिसके मद्देनजर उन्हें फेडरेशन द्वारा आल इंडिया लेवल की प्रतियोगिता में बतौर जज चुना गया है।