आदर्श हिमाचल ब्यूरो
ऊना: जन कल्याण सोसायटी मदनपुर, ऊना द्वारा आज बसोली, मदनपुर, लम्लैहड़ी व मलाहत के लोगों के लिए 23वां आंखों का निःशुल्क ऑपरेशन व जांच शिविर का आयोजन किया । इस जांच शिविर का शुभारंभ ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, मत्स्य व पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने किया।
इस निःशुल्क आंखों के ऑपरेशन व जांच शिविर ओपीडी में लगभग 500 लोग तथा लैंस और ऑपरेशन के 55 केस आए।
इस अवसर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि शिविर के माध्यम से गरीब वर्ग के मरीजों को बेहतर इलाज मिलता है। उन्होंने कहा कि इस दुनिया में जन्म लेने वाले जितने भी प्राणी हैं। उनके लिए आंखें अनमोल हैं। इसलिए इनकी देखभाल बहुत जरूरी है। आंखें हैं तो दुनिया की तमाम खूबसूरती का हमारे लिए मायने है। आंखें हमारे लिए अनमोल हैं और इसके बिना हम इस खूबसूरत दुनिया को नहीं देख सकते।
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि लोगों को गंभीर बीमारियों के निःशुल्क ईलाज के लिए केंद्र सरकार ने आयुष्मान योजना जबकि राज्य सरकार ने हिमकेयर योजना संचालित की है। उन्होंने कहा कि हिमकेयर योजना के तहत 5 लाख रूपये तक निःशुल्क ईलाज़ का प्रावधान है।
इस अवसर पर रोटरी फाउंडेशन पालमपुर के डाॅ रोहित गर्ग, पकंज शर्मा, किशन, अजय ऐरी, यशपाल पटियाल, सुरेंद्र सिंह, जितेंद्र कालिया, पूर्व प्रधान मदनपुर ओम प्रकाश ऐरी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।