आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला । नववर्ष 2026 के शुभ अवसर पर मैं ( वी. के. शर्मा ), हिमाचल प्रदेश राज्य भूतपूर्व अर्धसैनिक कल्याण एवं समन्वय संघ की ओर से, आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं । ईश्वर से प्रार्थना है कि यह नया वर्ष आप सभी के जीवन में स्वास्थ्य, शांति, सम्मान और समृद्धि लेकर आए।
नववर्ष के इस पावन अवसर पर हमें नव संकल्प, दृढ़ इच्छाशक्ति और पूर्ण एकजुटता के साथ आगे बढ़ना है। वर्ष 2026 हमारे लिए विशेष महत्व रखता है, क्योंकि इसी वर्ष हमें अपनी न्यायोचित और लंबे समय से लंबित मांग—अर्ध सैनिक कल्याण बोर्ड के गठन—को साकार करना है, जिसकी घोषणा माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी द्वारा की जा चुकी है।

हमारी सबसे बड़ी शक्ति हमारी अनुशासनबद्धता, संगठनात्मक एकता और राष्ट्रसेवा की भावना है। इसी एकता को स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करने हेतु यह निर्णय लिया गया है कि सभी संबद्ध संघों एवं पदाधिकारियों द्वारा प्रत्येक बैठक, कार्यक्रम तथा मीडिया/प्रेस से संवाद के दौरान संघ की निर्धारित ड्रेस कोड—संघ की कैप एवं बैज—अनिवार्य रूप से धारण की जाए। हमारी एकरूप पहचान ही हमारा सशक्त संदेश है।
साथ ही, इस मांग को संवैधानिक एवं संगठित ढंग से आगे बढ़ाने के लिए प्रदेश के सभी जिला एवं तहसील अध्यक्षों से अनुरोध है कि वे जनवरी 2026 के प्रथम सप्ताह में अपने-अपने उपायुक्त (DC) के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन प्रस्तुत करें। समयबद्ध और समन्वित प्रयास हमारी आवाज को और अधिक प्रभावशाली बनाएंगे।
यह स्मरण रखें कि एकता केवल शब्द नहीं, बल्कि हमारी सबसे बड़ी ताकत है। धैर्य, अनुशासन और दृढ़ संकल्प के साथ हम निश्चित रूप से अपने अधिकारों एवं कल्याण को सुनिश्चित करेंगे।
एक बार पुनः आप सभी को तथा आपके परिवारजनों को नववर्ष 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं। आइए, इस नए वर्ष में संगठित होकर, आत्मविश्वास के साथ अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ें।











