आदर्श हिमाचल ब्यूरो
कुल्लू। उपमंडल निरमंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत नोर के शलाट में 4 दिवसीय बॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ इंद्र एग्रो केमिकल के मालिक इंद्र कुमार ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में रिबन काटकर किया।
मुख्य अतिथि इंद्र कुमार का स्वागत युवक मंडल शलाट . महिला मंडल शलाट और महिला मंडल पजेंडा के द्वारा ढोल नगाड़ों तथा फूल मालाओं के साथ किया गया । मुख्य अतिथि के साथ आए शबू. सतपाल . एम.आर कश्यप और कौशल्या देवी का भी युवा मंडल के द्वारा स्वागत किया गया ।
ऋषि मारकंडे युवक मंडल शलाट के प्रधान देवेंद्र जोशी ने बताया कि इस पंचायत स्तरीय चार दिवसीय प्रतियोगिता में 32 टीमें भाग ले रही है और इस प्रतियोगिता का सबसे बड़ा लक्ष्य युवाओं में बढ़ते नशे को दूर करना है। इस मौके पर युवक मंडल के प्रधान देवेंद्र जोशी . उप प्रधान केशव जोशी .सचिव गोविंद जोशी .कोषाध्यक्ष बलदेव जोशी. गोपाल जोशी . आशु जोशी .रूम सिंह जोशी. योगराज जोशी . ओम प्रकाश.विजय.रोहित.यू. एस जोशी . अमित . अर्जुन . पंकज . गौरव. तथा पियूष जोशी सहित अन्य कई सदस्य. मौजूद रहे।