आदर्श हिमाचल ब्यूरों
हमीरपुर। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगर निगम हमीरपुर में मतदाता सूचियों के निरीक्षण एवं सत्यापन का कार्य शुरू कर दिया गया है। यह प्रक्रिया 26 सितंबर तक पूरी कर ली जाएगी, इसके तहत नगर निगम के 15 वार्डों में विशेष बैठकें आयोजित की जा रही हैं।
इस दौरान नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त राम प्रसाद ने बैठक कार्यक्रम की सूची जारी करते हुए बताया कि 20 सितंबर से 25 सितंबर तक वार्डवार पंचायत घरों और टाउन हॉल में मतदाता सूची के निरीक्षण एवं सत्यापन के लिए बैठकें आयोजित की जाएंगी और सभी मतदाताओं से अपील की गई है कि वे अपने वार्ड की बैठक में भाग लेकर मतदाता सूचियों में अपने नाम की पुष्टि करें। इसके अलावा, 26 सितंबर तक मतदाता सूचियां नगर निगम कार्यालय एवं एसडीएम कार्यालय में आम जनता के निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेंगी।