आदर्श हिमाचल ब्यूरो
कुल्लू: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों को अधिक पारदर्शी एवं स्वच्छ बनाने हेतु दिनांक 1 अगस्त, 2022 से इसे आधार संख्या से जोड़ने का अभियान शुरू किया गया है। आधार संख्या केवल मतदाता सूची डाटाबेस से जोड़ी जायेगी तथा इसे कहीं भी प्रकट नहीं किया जाएगा।
यह भी सूचित किया जाता है कि उक्त अभियान के अंतर्गत अपनी आधार संख्या का प्राकट्य पूर्ण रूप से स्वैच्छिक होगा एवं इसका मतदाता पंजीकरण पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। इस कार्यक्रम के संचालनार्थ मतदाता स्वयं ऑनलाइन माध्यम से एनएसवीपी पोर्टल अथवा वोटर हेल्पलाइन ऐप वीएचए द्वारा फार्म 6 ख भरकर आधार ओटीपी से स्वयं सत्यापन कर सकता है। यदि वह ऐसा करने में सक्षम न हो तो ऑफलाईन विधि से अपने मतदान नेन्द्र के सम्बन्धित बूथ लेवल अधिकारी (बी0एल0ओए0) के पास फार्म-6 ख भरकर दे सकता है।
1 अगस्त 2022 से बीएलओ प्रत्येक मतदाता से सम्पर्क कर उनसे स्वैच्छिक आधार पर फार्म 6 ख द्वारा आधार संख्या उपलब्ध करवाने का अनुरोध करेंगें तथा प्राप्त डाटा को पूर्ण रूप से गोपनीय रखा जायेगा। यदि किसी मतदाता के पास आधार संख्या नहीं है तो वह इसके स्थान पर फार्म 6ख में दर्शित अन्य 11 वैकल्पिक दस्तावेजों में से किसी एक की प्रति संलग्न कर सकता है।
जिला कुल्लू में उक्त अभियान की शुरुआत जिला निर्वाचन अधिकारी (उपायुक्त), कुल्लू द्वारा दिनांक 01 अगस्त 2022 को की गई। अतः जिला कुल्लू के समस्त मतदाताओं से अनुरोध किया जाता है कि दिनांक 1 अगस्त, 2022 से शुरू उक्त अभियान के अन्तर्गत अपनी को मतदाता सूची जोड़ने के अवसर का लाभ उठाए।