कलेहली पंचायत का वार्ड नं -2 कंटेनमेंट वार्ड नं -3 बफर जोन घोषित

0
229

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

कुल्लू। भुंतर तहसील की कलेहली पंचायत के वार्ड नं 2 में कोरोना का मामला सामने आने के बाद इस वार्ड को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। इसके अलावा, इसके साथ लगते वार्ड नं.3 को बफर जोन घोषित किया गया है। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए जिला दंडाधिकारी डाॅ. ऋचा वर्मा की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं।
आदेश के अनुसार कलेहली पंचायत का वार्ड नं 2 को सील किया गया है। इसके चलते कंटेनमेंट जोन में रहने वाला कोई व्यक्ति या वाहन आपातकालीन स्थिति को छोड़कर न इस क्षेत्र मंे  अंदर आ सकता है न ही इससे बाहर जा सकता है। कंटेनमेंट जोन में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति प्रशासन द्वारा होम डिलीवरी के द्वारा की जाएगी। साथ ही इस कंटेनमेंट जोन में लोग घरों से पैदल अथवा वाहनों द्वारा बाहर नहीं निकल सकेंगे। व्यर्थ में इधर उधर घूमने की भी मनाही रहेगी। आगामी आदेशों तक ये आदेश प्रभावी रहेंगे। आदेशों की अवहेलना करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ेंः- शिमला में माॅनसून का कहर! ओल्ड बैरियर में रेन शेल्टर के गिरने से एक की मौत, एक घायल
वहीं खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से कलेहली पंचायत के वार्ड नं 2 और 3 के लिए करियाना, फल एवं सब्जी की होम डिलीवरी के लिए कुछ दुकानदारों को अनुमति दी है। करियाना के सामान की होम डिलीवरी कपूर जनरल स्टोर, मैसर्ज गोमती प्रसाद गुप्ता तहसील भुंतर, फल एवं सब्जी की होम डिलीवरी ठाकुर दास और राजीव फल एवं सब्जी विक्रेता करेंगे।
करियाना होम डिलीवरी के लिए लोग कपूर जनरल स्टोर के मोबाइल नंबर 98164-74032, मैसर्ज गोमती प्रसाद गुप्ता के मोबाइल नंबर 70181-10508 पर संपर्क कर सकते हैं। वहीं फल एवं सब्जी होम डिलीवरी के लिए ठाकुर दास के मोबाइल नंबर- 98051-58003, राजीव के मोबाइल नंबर 97369-10935 पर लोग संपर्क कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here