शिमला : प्रदेश की कुल 3615 ग्राम पंचायतों में यह विशेष ग्राम सभाएं होनी हैं. प्रदेश की कुछ पंचायतों में यह दूसरी ग्राम सभा होगी और कई पंचायतों में यह पहली ग्राम सभा ही है. इस ग्राम सभा में जल जीवन मिशन, पानी के सदुपयोग और बारिश के जल संरक्षण को लेकर भी पंचायतों में जागरूकता अभियान चलाया जाना है.
हिमाचल में दो अक्तूबर की विशेष ग्राम सभा में जल संरक्षण और मनरेगा के काम मंजूर होंगे. पंचायतों में जल जीवन मिशन में हो रहे कामों की प्रगति की समीक्षा करने के निर्देश भी दिए हैं. 15 वें वित्तायोग में किए जाने वाले कामों को भी स्वीकृति मिलेगी. साठ फीसदी राशि पेयजल और सीवरेज व्यवस्था पर खर्च होगी, अन्य चालीस फीसदी राशि जन प्रतिनिधि अपने पसंद के काम करा पाएंगे. प्रदेश की कुल 3615 ग्राम पंचायतों में यह विशेष ग्राम सभाएं होनी हैं. प्रदेश की कुछ पंचायतों में यह दूसरी ग्राम सभा होगी और कई पंचायतों में यह पहली ग्राम सभा ही है.
इस ग्राम सभा में जल जीवन मिशन, पानी के सदुपयोग और बारिश के जल संरक्षण को लेकर भी पंचायतों में जागरूकता अभियान चलाया जाना है. मनरेगा के कामों की शेल्फों को मंजूर किया जाएगा ताकि पंचायतों के विकास कार्यों में तेजी लाई जा सके. इसके अलावा बीपीएल सूची में नए नामों को शामिल किया जाना है. पंचायती राज विभाग के अतिरिक्त निदेशक केवल शर्मा ने कहा कि विशेष ग्राम सभा में जल संरक्षण और मनरेगा के कामों के मंजूरी दी जानी है. इसके साथ ही 15 वें वित्तायोग में किए जाने वाले कामों और बीपीएल सूची में नाम जोड़े जाएंगे.