जलशक्ति विभाग विभिन्न पदों के परिणाम जल्द करें घोषित – चन्द्रकेश शर्मा 

0
6

दीवान राजा

कुल्लू। जल शक्ति विभाग आनी ने विभिन्न पदों को भरने के लिए काफ़ी समय पहले उम्मीदवारों के साक्षात्कार लिए थे लेकिन अभी तक इसका परिणाम घोषित नहीं हो सका है । ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आनी के अध्यक्ष चन्द्रकेश शर्मा ने ज़ारी प्रेस ब्यान में कहा कि इस तरह के साक्षात्कार हिमाचल के कई अन्य मण्डलों में भी हुए थे जहां योग्य व पात्र उम्मीदवारों का चयन किया जा चुका है और उनकी नियुक्तियां भी की जा चुकी है लेकिन आनी मण्डल में काफ़ी समय बीत जाने के बाद भी सरकार और प्रशासन इस परिणाम को घोषित करने में असमर्थ दिख रही है । 

उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्यप्रणाली से कहीं न कहीं सरकार और प्रशासन की मिलीभगत झलक रही है जिससे नियुक्तियों का इंतज़ार कर रहे कई उम्मीदवार परेशान है ।
चन्द्रकेश शर्मा ने सरकार व प्रशासन से मांग की है कि जल्द इस परिणाम को घोषित किया जाए ताकि पात्र व योग्य उम्मीदवारों का इन्तज़ार खत्म हो सकें ।