आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। प्रदेश में एक बार फिर मानसून सक्रिय है आज सुबह से ही अधिकतर क्षेत्रों में वर्षा का दौर जारी है वहीं मौसम विभाग के अनुसार बारिश का यह क्रम अभी अगले 4 से 5 दिन तक जारी रहेगा वहीं इस वर्ष मानसून ने पिछले कई सालों के रिकॉर्ड तोड़े हैं और सामान्य से 30% से अधिक मानसून की वर्षा दर्ज की गई है।
मौसम विभाग के निदेशक डॉ सुरेंद्र पाल ने बताया कि प्रदेश में चल रहा बारिशों का दौर अगले 4 से 5 दिन तक जारी रहेगा और इस बीच राज्य के 8 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है मौसम विभाग के अनुसार सिरमौर, सोलन ,हमीरपुर ,बिलासपुर , शिमला, ऊना , कांगड़ा और मंडी मे इस दौरान मॉनसून सक्रीय रहेगा। वही लगातार होने वाली वर्षा से भूस्खलन और बादल फटने जैसी घटनाओं की संभावना बनी रहेगी सुरेंद्र पाल के अनुसार इस साल मानसून ने पिछले कई वर्षों के कई रिकॉर्ड ध्वस्त किए हैं और इस बार अभी तक मॉनसून सामान्य से 30% अधिक रहा है ।