आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। राजधानी शिमला सहित प्रदेश के कई क्षेत्रों में बीते रविवार को शाम जोरदार बारिश शुरू हो गई। सोमवार को भी कई जिलों में बारिश के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 16 सितंबर तक हिमाचल में मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है।
प्रदेश में एक से दस सितंबर के दौरान सामान्य से 72 फीसदी कम बारिश रिकॉर्ड हुई। इस अवधि में 15.7 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि 56.4 मिलीमीटर बारिश को सामान्य माना गया है। जिला बिलासपुर में सामान्य से 72, चंबा में 67, हमीरपुर में 81, कांगड़ा में 43, किन्नौर में 78, कुल्लू-लाहौल-स्पीति में 98, मंडी में 67, शिमला में 82, सिरमौर में 54, सोलन में 90 और ऊना में 99 फीसदी कम बारिश दर्ज हुई।
प्रदेशभर में 830.9 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई। ऊना में अधिकतम तापमान 34.0, बिलासपुर में 32.7, मंडी में 32.5, कांगड़ा में 31.4, हमीरपुर में 30.4, सोलन में 29.2, धर्मशाला में 28.0, मनाली में 26.2 और शिमला में 22.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।
मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने कहा कि अभी 11 से 13 सितंबर तक मौसम शुष्क बना रहेगा कुछ जिलों में इस दौरान हल्की बारिश हो सकती है।उन्होंने कहा कि 14सितंबर से एक बार फिर वर्षा का क्रम शुरू होने की संभावना है।इस दौरान कुछ जिलों में ज्यादा वर्षा भी हो सकती है।उन्होंने कहा कि 14 से 16 सितंबर तक मौसम खराब रहेगा।जिससे तापमान में भी इसका असर पड़ सकता है।दिन के तापमान में वर्षा के क्रम के कारण कुछ गिरावट आ सकती है