आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हिमाचल प्रदेश में लगातार अत्यधिक ठंड बढ़ रही है। प्रदेश भर में आज और कल यानि सोमवार और मंगलवार को भारी बारिश और बर्फबारी के आसार जताए जा रहे है। इसे लेकर मौसम विभाग ने भी पांच जिलों चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी व शिमला के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया हैं। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह का कहना है कि दो दिन तक प्रदेश के निचले स्थानों पर बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी हिमपात हो सकता है। इससे प्रदेश में शीतलहर बढ़ेगी।
रविवार को रोहतांग दर्रे में डेढ़ फीट ताजा हिमपात हुआए जबकि अटल टनल रोहतांग के दोनों छोर पर एक-एक फीट बर्फ गिरी। लाहौल में भी भारी हिमपात के होने से सड़के बंद हो गई हैं। वहीं चंबा जिले के जोत में आधा फीट हिमपात होने से मार्ग वाहनों के लिए बंद हो गया है।
वहीं अटल टनल रोहतांग में भी भारी हिमपात के होने से करीब 300 सैलानी फंस गए जिसे कुल्लू पुलिस ने शनिवार आधी रात को निकाल दिया है। रात करीब एक बजे सभी पर्यटकों को सुरक्षित मनाली पहुंचाया गया। पर्यटकों के करीब 82 वाहनों को धुंधी से रविवार को लाया गया। वहीं बर्फबारी होने से प्रदेशभर में तापमान माइनस में चला गया है।
जानिए किस जिले में कितना हैं तापमान……
शिमला, 5.9, 16.4, सुंदरनगर, 6.6, 19.2, भुंतर, 7.2, 17.7, कल्पा, -0.6, 03.2, धर्मशाला, 5.4, 11.2, ऊना, 7.7, 21.6, नाहन, 8.1, 19.3, केलंग, -6.1, 0.4, सोलन, 4.5, 19.0, मनाली, 3.8, 9.0, डलहौजी, -0.4, 6.6, कुफरी, 3.1, 9.2