आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हिमाचल प्रदेश में मौसम के तेवर 20 जुलाई तक खराब रहेंगे। मौसम विज्ञान केंद्र ने मैदानीए मध्य व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कई जगह गर्जन के साथ बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही बरसात के इस माह में सामान्य से ज्यादा बारिश होने को लेकर भी चेतावनी जारी की है। फिलहाल राज्य में कई दिनों से मौसम खराब चल रहा है। आसमान पूरा दिन बादलों से घिरा रहा। मंगलवार को शिमला में भी मौसम के तेवर इसी तरह देखने को मिले। बादलों के बीच ठंडी.ठंडी हवाएं चलती रही।