मौसम: दक्षिण पश्चिमी मानसून के चलते राज्य के आठ जिलों में आंधी-तूफान और तेज बारिश की चेतावनी

पश्चिमी विक्षोभ के कारण आगामी 11 जुलाई तक खराब रहेगा मौसम

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। प्रदेश में मौसम के मिजाज लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकता हैं। दक्षिण पश्चिमी मानसून के चलते राज्य के 8 जिलों में आंधी, तूफान और तेज बारिश की चेतावनी जारी की गयी है।
मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में हल्की से दरम्याना बारिश की संभावना जताई है। राजधानी शिमला और इसके आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश होगी। लक्कड बाजार में आरकेएमबी कालेज के रास्ते में बरसात से एक पेड़ गिरने से आवाजाही ठप्प हो गई। अगर इसकी चपेट में कोई आता तो बड़ा नुकसान हो सकता था।
यह भी पढ़ें: रामपुर में शिक्षिका आत्महत्या मामले में आरोपियों को हाईकोर्ट से मिली जमानत
आज सुबह से ही प्रदेश के अधिकतर इलाकों में घने बादल छाए हुए हैं व बारिश का दौर शुरू हो गया है। राजधानी सहित कई स्थानों बारिश हो रही है। बारिश का यह दौर 11 जुलाई तक जारी रहने की संभावना है। 10 और 11 जुलाई को बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, शिमला, सोलन, कुल्लू, मंडी और सिरमौर सहित अन्य स्थानों पर तेज आंधी के साथ बिजली गिरने और भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
बीते 24 घंटों में राज्य के अनेक स्थानों पर बारिश हुई। सिरमौर में सबसे अधिक बारिश हुई। इस बारिश ने करीब दो डिग्री तक तापमान गिर गया है। जटोन बैरेज में सबसे अधिक 73 मिमी वर्षा हुई जबकि अघर में 51, अंब 46, बैजनाथ 38, संगडाह 35, रोहडू 34, रेणुका 24, हमीरपुर 22, भोरंज और भरारी 20, पालमपुर 19, इसके इलावा बरंठी, कुमारसेन, जोगिंद्रनगर, बिलासपुर, खदराला, नैनादेवी, धर्मशाला में भी बारिश हुई।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि 10 से 11 जुलाई तक शिमला सहित मध्यवर्ती क्षेत्रों में येलो अलर्ट रहेगा। उन्होंने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से आगामी 11 जुलाई तक राज्य में मौसम खराब रहेगा।
राज्य में उना सबसे गर्म स्थल रहा, जहां अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जबकि बिलासपुर में 34.4, हमीरपुर 33.8, सुंदरनगर 33.0, कांगड़ा में 32.7, भुंतर में 33.6, चंबा में 32.9, सोलन में 30.4, नाहन में 28.2, धर्मशाला में 29.8, शिमला में 22.7, डल्हौजी में 20.6 और केलंग में 24.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ।

Ads