आदर्श हिमाचल ब्यूरो
Ads
शिमला। हिमाचल प्रदेश के कुछ भागों में आज से चार दिनों तक बारिश की संभावना है। बारिश होने की स्थिति में लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के ऊंचाई वाले भागों में 11 से 14 जून तक हल्की बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है।
14 जून को मैदानी व मध्य पर्वतीय कुछ स्थानों पर भी बारिश हो सकती है। 15 से 17 जून तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना है। वहीं प्रदेश के मैदानी व कम ऊंचाई वाले भागों में 11 से 13 जून तक हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया गया है।