मौसम अपडेट: शिमला, मनाली, लाहौल सहित ऊपरी हिमाचल में बर्फबारी, निचले हिमाचल में तेज बारिश

0
5

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

 

शिमला: हिमाचल प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। शिमला शहर, ऊपरी शिमला, लाहौल स्पीति, किन्नौर समेत ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है. मनाली में भी ताजा हिमपात हुआ है. वहीं, नीचले इलाकों में मूसलाधार बारिश हो रही है. मंडी, कांगड़ा, सोलन, चंबा, कुल्लू, समेत तमाम जिलों में बुधवार रात से ही बारिश जारी है. सूबे में मौसम विभाग ने छह फरवरी तक बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है और येलो अलर्ट जारी किया है।

 

लाहौल स्पीति पुलिस के अनुसार, बर्फबारी के कारण लेह मनाली हाईवेै बंद है और लगातार बर्फबारी हो रही है. सड़क पर लगभग 1 फीट बर्फ पड़ी है और किसी भी वाहन की अनुमति नहीं है. मनाली के अलेऊ में ताजा बर्फबारी के चलते लगा जाम. जानकारी के अनुसार, शिमला शहर में मौसम बदला है और ताजा हिमपात हो रहा है. वहीं, लाहौल घाटी में भी बर्फबारी शुरू हुई है. मंडी और चंबा में देर रात से ही बारिश का दौर जारी है. इससे पहले, बुधवार को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद रोहतांग दर्रा, बारालाचा, कुंजुम दर्रा, जलोड़ी दर्रा सहित ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई।

 

 

मैदानी जिलों में बुधवार को बादल छाए रहने से अधिकतम तापमान में कमी दर्ज हुई और मनाली-केलांग-पांगी मार्ग 19 घंटे बाद यातायात के लिए खुल गया. बुधवार शाम तक हिमाचल में 119 सड़कें बंद रहीं. कुल्लू में एडवायजरी जारी कुल्लू में मौसम को लेकर प्रशासन ने एडवायजरी जारी की है. कुल्लू के डीसी ने कहा कि स्थानीय लोग और सैलानी बर्फबारी के दौरान ऊंचाई वाले क्षेत्रों का रूख न करें और नदी-नालों से भी दूर रहें. साथ ही उपायुक्त ने पर्यटकों से भी आग्रह किया है कि वे ऊंचाई वाले अथवा बर्फबारी वाले क्षेत्रों में निजी वाहनों को लेकर