आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों हुई बारिश और बर्फबारी से जहां प्रदेश में ठंड अत्यधिक बढ़ गई थी तो वहीं वीरवार को पूरे प्रदेशभर में धूप खिली हैं जिससे लोगों ने ठंड से राहत ली है। हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक सात से नौ जनवरी तक फिर से मौसम खराब रहेगा और घना कोहरा छाया रहेगा। इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
वहीं मनाली-लेह और जलोड़ी जोत एनएच-305 समेत प्रदेश भर में 205 सड़कें अभी भी बंद हैं तथा प्रदेश के कई इलाकों में पर्यटक फंसे हुए हैं। लेकिन सात से नौ जनवरी तक फिर से शिमला, सोलन सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में मौसम खराब रहने की संभावना हैं। वहीं बर्फबारी होने से प्रदेश में तापमान भी माइनस में चला गया हैं। जिनमें केलांग में न्यूनतम पारा -2.6 डिग्री, कल्पा में -1.0, मनाली में 0.2, कुफरी में 1.4, डलहौजी में 2.8, धर्मशाला में 3.4, शिमला में 4.5 डिग्री दर्ज हुआ है। अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल से केलांग तक हाईवे पर आवाजाही ठप है तथा अभी भी मौसम विभाग की ओर से पांच जिलों स्नो एवलांच की चेतावनी दी गई है।