शिमला: राज्य राजधानी शिमला से करीब 65 किलोमीटर दूर सेरी-मझली में आज बुधवार की सुबह तकरीबन 09:58 बजे हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4 की आंकी गई।
भारतीय मौसम विभाग के द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र शिमला जिले के सेरी मझली में 31.35 उत्तर के अक्षांश और 77.75 पूर्व के देशांतर पर 7 कि.मी. की गहराई पर स्थित था। आज सुबह स्थानीय लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए मगर गनीमत की बात है कि अभी तक किसी भी प्रकार के जानी या माली नुकसान की सूचना नहीं है।