आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला- सभापति मोहन लाल ब्राक्टा की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुईं। इन बैठकों में विनोद कुमार, रणधीर शर्मा, राम कुमार, रीना कश्यप, लोकेन्द्र कुमार, दीप राज व कु0 अनुराधा राणा सदस्यों ने भाग लिया।
इन बैठकों में समिति ने मांग संख्या:31 जनजातीय विकास विभाग के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 की अनुदान मांगों की संवीक्षा पर आधारित समिति के 17वें कार्रवाई प्रतिवेदन में निहित सिफारिशों/ टिप्पणियों के प्राप्त विभागीय उत्तरों का अवलोकन किया तथा अवलोकनोपरान्त कुछेक पर संतुष्टि व्यक्त की तथा अन्य पर पुन: जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से इसे उद्दरण के रूप में विभाग को आगामी कार्रवाई हेतु भेजने का निर्णय लिया। इसके अतिरिक्त समिति ने राज्य के भीतर माह जून, 2025 में प्रदेश के चार जिलों क्रमश: बिलासपुर, मण्डी, कुल्लू व लाहौल एवं स्पिति के अध्ययन प्रवास पर जाने का भी निर्णय लिया।