आदर्श हिमाचल ब्यूरो
आनी।वेस्टीज मार्केटिंग कम्पनी ने ग्राहकों की सुबिधा के लिए आनी बाजार में अपने स्वदेशी उत्पादों का खोला है।जिसकी फ्रेंचाइज ब्रॉन्ज डॉयरेक्टर यशवर्धन शर्मा ने ली है।आनी बाजार में वेस्टीज का यह शोरूम हाटेशवरी भोजनालय की तुसरी मंजिल में खुला है, जिसका विधिवत शुभारंभ एपीएमसी चैयरमेन अमर ठाकुर ने रिबन काटकर किया।उन्होंने इस फ्रेंचाइज के लिए कम्पनी के ब्रॉन्ज डॉयरेक्टर यशवर्धन शर्मा को बधाई दी।इस मौके पर यशवर्धन शर्मा ने बताया कि वेस्टीज कम्पनी के उत्पाद पूर्णतयः स्वदेशी हैं,जिनमें घरेलू उपयोग की सारी वस्तुओं के अलावा , हेल्थ से सम्बंधित,कीटनाशक दवाईयां, सौंदर्य प्रसाधन, के साथ साथ शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवाईयाँ उपलब्ध हैं।कम्पनी ग्राहकों को उत्पाद की खरीददारी के साथ उनके सामाजिक व आर्थिक उत्थान के लिए भी प्रयासरत है।
पिछले 17 सालों से कम्पनी तेजी के साथ स्वदेशी उत्पाद के साथ आगे बढ़ रही है, जिसमें ग्राहकों का अपार सहयोग मिल रहा है।इस मौके पर कम्पनी के स्टार डायरेक्टर सुरेंद्र सहगल और गोविंद सहगल ने भी कम्पनी से सम्बंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की।शोरूम के शुभारंभ पर एपीएमसी कुल्लू एवम लाहौल स्पीति के चैयरमेन अमर ठाकुर, महामन्त्री शेरसिंह, कोषाध्यक्ष नूरदास ठाकुर, टीडी शाह,हेमंत ठाकुर, कम्पनी के स्टार डायरेक्टर गोविंद सहगल, सुरेंद्र सहगल, डायमंड राजकुमार, ब्रॉन्ज डायरेक्टर नारायण , राजेश डोगरा, आईटी सेल प्रभारी आशीष शर्मा, ग्राम केंद्र अध्यक्ष तिलकराज शर्मा, पुरोहित रोशन शर्मा, दीपक , डीके ठाकुर, तथा गोबर्धन शर्मा सहित कम्पनी के अन्य प्रभारी मौजूद रहे।