हिमाचल के दौरे पर आ सकते हैं पीएम मोदी, समय मिलते ही होगी घोषणा
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। जयराम सरकार ने कई अच्छी योजनाएं शुरू की लेकिन सरकार के काम को जनता तक न पहुंचा पाने और कांग्रेस के दिवंगत नेताओं के प्रति सहानुभूति और अतिआत्मविश्वास की वजह से उपचुनाव में भाजपा की हार हुई है। यह बात शिमला के होटल पीटरहॉफ में चल रही भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बीच आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कही।
कश्यप ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार के डबल इंजन ने राज्य में विकास के नए आयाम गढ़े। लंबे समय से लटकी अटल टनल को तैयार कर देश व राज्य को सौगात दी। इसके अलावा विभिन्न तरह के कार्य व फैसले लिए जिनसे जनता को लाभ हुआ। असंख्य संस्थान पिछले दिनो में प्रदेश में खुले हैं। गृहणी सुविधा योजना, जनमंच कार्यक्रम, हिमकेयर योजना, सहारा योजना के जरिये हिमाचल को विकास के शिखर पर ले जाने के लिए गंभीर प्रयास किए गए हैं।
इस अवसर पर उपचुनाव में मिली हार के कारणों के जवाब में कहा कि सीएम जयराम सरकार और वह खुद संगठन की तरफ से हार की जिम्मेदारी लेते हैं। लेकिन हार कर बैठा नहीं जाता बल्कि उससे सीखकर आगे बढ़ा जाता है। कहा कि लाभार्थियों का सम्मेलन व 27 दिसंबर से डोर टू डोर महासंपर्क कर लोगों से जुड़ा जाएगा। सरकार संगठन में बदलाव के सवाल पर कहा कि बदलाव का फैसला हाईकमान लेता है लेकिन अभी सरकार संगठन साथ मिलकर 2022 में चुनाव जीतकर फिर से सरकार बनाएंगे।
वहीं, बागियों व भितरघातियों पर कार्रवाई के सवाल को वह टाल गए। वीरवार को पार्टी प्रवक्ता के लिस्ट तैयार होने और जल्द कार्रवाई की बात पर वह बोले कि उन्हें ऐसी किसी लिस्ट की जानकारी नहीं है।