डाक बंगला, मूलकोटी और कनोला में विभिन्न परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन व शिलान्यास

0
4

 

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला । ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह 13 नवंबर 2025 को कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी।

उन्होंने बताया कि अनिरुद्ध सिंह 13 नवंबर को प्रातः 11.20 पर ग्राम पंचायत कुफरी के डाक बंगला हिमरी से चौकी सड़क का शिलान्यास करेंगे तथा जन सभा को सम्बोधित करेंगे। इसके पश्चात् महिला मंडल भवन कुफरी का उद्घाटन करेंगे।

 

ग्रामीण विकास मंत्री दोपहर 12.30 पर मूलकोटी में कंडा से मूलकोटी वाया मझारी सड़क का शिलान्यास करेंगे, तत्पश्चात जनसभा करेंगे। इसके उपरांत वह घोरना से कंडा सड़क का शिलान्यास करेंगे।

 

इसके पश्चात पंचायती राज मंत्री दोपहर 2 बजे कनोला में शुएला से मतेन सड़क का शिलान्यास करेंगे, उसके बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके उपरांत वह फरीदकोट से घड़शी सड़क तथा शुहावल से द्रबला सड़क का शिलान्यास करेंगे। इसके पश्चात क्रेगनेनो शराई से सधोड़ा सड़क की आधारशिला रखेंगे।