आदर्श हिमाचल सोलन
Ads
धर्मपुर: धर्मपुर क्षेत्र में पहली बार साईं बिलाइट इंटरनेशनल स्कूल में स्कूल प्रधानाचार्या द्वारा भाई चारे का सन्देश देते हुए इस विंटर कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप द्वारा बच्चों के अवकाश को यादगार क्षणों में परिवर्तित करने का प्रयास किया गया है।
इस कैंप में बच्चों को वैदिक गणित, मानसिक गणित, व्यक्तिगत विकास, आर्ट एंड क्राफ्ट, कोडिंग कंप्यूटर, इंडोर -आउटडोर गेम्स, संगीत नृत्य व ड्रामा जैसी गतिविधियाँ अनुभवी ट्रेनरों द्वारा सिखाई जा रही है। जिसमें बच्चें बहुत आनंद ले रहे है।