प्रदेश में नहीं मिल रही महिलाओं को सुरक्षा की गारंटी – तिलक राज

 

Ads

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला । भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष तिलक राज शर्मा ने बयान जारी करते हुए कहा हैं की हिमाचल प्रदेश की सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने में असफल होती नजर रही है। यदि कल की ही बात की जाए तो पालमपुर बस स्टैंड पर एक युवक ने युवती पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। युवक ने दराट से एक के बाद एक 10 बार युवती पर वार किए। इससे युवती गंभीर रूप से घायल हो गई जिस कारण उसकी उंगलियां भी कट गई है इसके बाद उसे टांडा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है |

 

ऐसी घटनाएं हिमाचल प्रदेश जैसे प्रदेश की छवि को शर्मसार कर रही है और कही न कही प्रदेश में कानून का भय कम होने के कारण ऐसी घटनाएं हिमाचल में बढ़ती जा रही है | कही हिमाचल में पूर्व विधायक को मारने की घटना सामने आती है तो कही प्रदेश की बेटी पर बस स्टैंड पर दिन दहाड़े हमला करने का प्रकरण हमारे समक्ष आता है |

 

इस घटना के कारण आज प्रदेश की हर एक युवती डरी हुई है तथा पूरे प्रदेश में डरर का माहौल बना हुआ है भाजयुमो इस घटना का कड़ी निंदा करता है व प्रदेश की छवि को बिगाड़ने वाली घटना फिर से हिमाचल में न हो इस लिया कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने की मांग करती है साथ ही साथ प्रदेश के लोगो से ये मांग करती है की ऐसी विकृत कृतज्ञ करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ एक जुट हो ताकि इस प्रदेश को फिर से देव भूमि के रूप में जाना जा सके।