महिला कांग्रेस का भाजपा पर वार, पार्टी को बताया पत्रकारिता की आवाज दबाने वाला और मुद्दाविहीन

शिमला: सोमवार को प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष रश्मिधर सूद के पत्रकारों के साथ बहस करने के बाद हिमाचल महिला कांग्रेस भी मैदान में उतर आई है. हिमाचल महिला कांग्रेस की अध्यक्ष जैनब चंदेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी मुद्दाविहीन पार्टी है. पार्टी के पास मुद्दों पर बात करने के लिए समय नहीं है. उन्होंने कहा कि अब भाजपा के सत्ता में चंद महीने ही रह गए हैं. ऐसे में लोगों का ध्यान भटकाने के लिए इस तरह की बातें की जा रही है. चंदेल ने कहा कि जब पत्रकारों ने उनसे वाजिब सवाल करने चाहे, तो वह उनकी मां-बहन पर ही टिप्पणी करने लग गई जैनब चंदेल ने कहा कि यह किसी भी तरह से स्वीकार्य नहीं है.

Ads

महिला कांग्रेस की अध्यक्ष जैनब चंदेल ने कहा कि भाजपा बिना वजह मामले को तूल देने की कोशिश कर रही है. विधायक विक्रमादित्य सिंह ने अपने बयान को लेकर माफी मांग ली. बावजूद इसके बीजेपी कोशिश कर रही है ताकि मामले की पॉलीटिकल माइलेज ली जाए. जैनब चंदेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया की आवाज दबाने की भी कोशिश कर रही है.

हिमाचल महिला कांग्रेस के अध्यक्ष जेनब चंदेल ने भारतीय जनता महिला मोर्चा से सवाल पूछा कि जब धर्मशाला के विधायक विशाल नेहरिया की धर्मपत्नी सवाल उठा रही थी, आखिर भाजपा महिला मोर्चा तब कहां थी. बीजेपी बार-बार इसे एक निजी मामला बताकर दबाने की कोशिश कर रही है, लेकिन यह निजी मामला नहीं है. जब मामला चार दीवारी से बाहर आ जाए और जनप्रतिनिधि पर इस तरह के आरोप लगे तो इस बात का जवाब दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दोगला रवैया अपनाए हुए है. जब बात अपने विधायकों पर आती है, तब किसी तरह का कोई जवाब नहीं दिया जाता।