आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से वूलफेड के अध्यक्ष त्रिलोक कपूर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की तथा उन्हें प्रदेश के पाॅलीबायोनिक टैक्नाॅलाॅजी वाले जैविक उत्पादों के निर्यात की कार्य योजना के बारे अवगत करवाया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान वैश्विक परिदृश्य में वैश्विक खाद्य सुरक्षा राज्य के लिए एक अवसर है, इससे राज्य के आर्गेनिक और प्राकृतिक संसाधनों के निर्यात के लिए ट्रेडिंग प्लेटफार्म और ग्लोबल नेटवर्क स्थापित करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि यदि जैविक उत्पादों विशेषकर ऊन, दूध तथा मांस का उपयुक्त तथा प्रभावी रूप से विपणन किया जाए तो इससे किसानों की आर्थिकी को सुदृढ़ करने में सहायता मिलेगी।
वूलफेड के अध्यक्ष ने कहा कि पाॅलीबायोनिक टैक्नाॅलाॅजी के साथ जैविक उत्पादों के निर्यात की कार्य योजना के लिए एक समर्पित दल बनाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि वूलफेड प्रदेश में किसानों के लिए एक वैश्विक ग्राम उत्सव आयोजित करने की योजना बना रहा है।