आदर्श हिमाचल ब्यूरों
ऊना। सरकारी कार्यप्रणाली में आंकड़ों की सटीकता, पारदर्शिता और प्रभावशीलता सुनिश्चित करने के लिए सांख्यिकी विभाग ने कार्यशाला का आयोजन किया। इस दौरान मुख्य सचिव संजय गुप्ता और वित्त सचिव अभिषेक जैन ने शिमला से ऑनलाइन माध्यम से सहभागिता की। वित्त सचिव ने अपने संबोधन में कहा कि सरकारी योजनाओं और नीतियों के कुशल संचालन के लिए सटीक, अद्यतन और सुव्यवस्थित आंकड़े अनिवार्य हैं। उन्होंने बताया कि सही आंकड़ों के आधार पर ही सरकार की नीतियां प्रभावी ढंग से लागू हो सकती हैं और विकास योजनाओं के लाभ आमजन तक पहुंचाए जा सकते हैं।
इस दौरान उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने जिले में आंकड़ों की सटीकता को लेकर की जा रही पहलों और सुधार उपायों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सभी विभागों को आंकड़ों की नियमित अद्यतनता और समयबद्ध उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि आंकड़ों के सही एकीकरण से नीति निर्माण और संसाधनों के प्रबंधन में पारदर्शिता और कार्यकुशलता बढ़ाने में मदद मिल रही है। इस कार्यशाला में उपायुक्त कार्यालय के एनआईसी कक्ष में अनुसंधान अधिकारी अशोक कुमार, सहायक अनुसंधान अधिकारी ब्रजेश कुमार, सांख्यिकीय अन्वेषक रोहित राणा सहित विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।











