ऊना: अनुशासन इंसान के जीवन की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है जिसके बिना किसी भी लक्ष्य को हासिल करना लगभग असंभव है। यह प्रेरणादायक विचार पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने नेहरु युवा केंद्र ऊना द्वारा बंगाणा में विश्व साइकिल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में एक समय तक साइकल आवागमन का प्रमुख साधन था किंतु आज साइकिल पर आना जाना न के बराबर है। साइकिल का इस्तेमाल पर्यावरण तथा स्वास्थ्य की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है।
उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे स्कूल तथा कॉलेज में आने जाने के अलावा स्थानीय स्तर पर आवाजाही के लिए भी साइकिल का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें ताकि कसरत के साथ-साथ पर्यावरण सरंक्षण भी संभव हो सके।
प्रदेश तथा केंद्र सरकार की उपलब्धियों बारे चर्चा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वीरेंद्र कंवर के प्रयासों से कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है तथा वर्तमान सरकार के गत साढ़े 4 वर्षों के कार्यकाल में इस क्षेत्र की तस्वीर व तकदीर बदली है।
उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों से संबंधित वन रैंक वन पेंशन का मामला पूर्व सरकारों द्वारा 40 वर्ष तक लटकाए रखा जिसे सत्ता में आने के पश्चात केंद्र की मोदी सरकार ने पूरा किया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व में गत 8 वर्षों के कार्यकाल में विश्व भर में भारत को एक नई पहचान हासिल हुई है तथा हर देशवासी का सम्मान बढ़ा है।
इस अवसर पर उन्होंने उपमंडल मुख्यालय बंगाणा में साइकल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस साइकिल रैली में शिक्षण संस्थानों सहित विभिन्न संस्थाओं व संगठनों के 100 से अधिक व्यक्तियों ने भाग लिया। रैली का आयोजन बंगाणा से तनोह तक किया गया। रैली मार्ग में अनेक स्थानों पर प्रतिभागियों के लिए जूस तथा अन्य शीतल पेय की व्यवस्थाएं की गई थी।