एनएसयूआई नेता नासिर खान की पुण्यतिथि पर पैतृक गांव में दी यासीन बट्ट ने श्रद्धांजलि

0
6
एनएसयूआई नेता नासिर खान की पुण्यतिथि पर पैतृक गांव में दी यासीन बट्ट ने श्रद्धांजलि
एनएसयूआई नेता नासिर खान की पुण्यतिथि पर पैतृक गांव में दी यासीन बट्ट ने श्रद्धांजलि

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। एनएसयूआई के नेता नासिर खान की पुण्यतिथि पर मंगलवार को एनएसयूआई हिमाचल के युवा छात्र नेता यासीन बट्ट की अगुवाई में  उनके पैतृक गांव हरदासपुरा (जुलाखड़ी )में दुआ की और श्रद्धांजलि अर्पित  की गई.। इस अववसर पर यासिन बट्‌ट ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन में इस प्रकार के प्रतिभाशाली युवा  आगे भी संगठन को सर्वोपरि मानने वाले  हमें मिलते  रहेंगे जो संगठन पर अपनी जान न्योछावर  कर देते हैं।

यह भी पढ़ें: आमने-सामने हुए शाहपुर भाजपा मंडल और अभाविप,  दी भाजपा शाहपुर मंडल को नसीहत

इस मौके पर उन्होंने कहा कि कुछ तथाकथित संविधानवादी छात्र संगठन के छात्रों ने संविधान की धज्जियां उड़ाई।  देश व प्रदेश के युवा उनको कभी माफ़ नहीं करेंगे। नासिर खान एक व्यक्ति  नहीं एक विचार है और हम उनको नमन करते हैं। उन्होंने हमारी विचारधारा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है। वह हमारे विचारो में अमर रहेंगे