मंडी: नॉलखा से लेकर डडोर फोरलेन पर 110 मकानों पर चलने लगा पीला पंजा

e

0
3

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

सुंदरनगर।  उपमंडल के तहत गुजरने वाले किरतपुर मनाली फोरलेन में नॉलखा से लेकर डडोर
तक प्रशासन और एनएचएआई फोरलेन की जद में 110 मकानो को गिरा रहे है। मंगलवार को डीसी ,एस पी मंडी के साथ एसडीएम सुंदर की अगुवाई में ये मकान उखाड़ो अभियान चला । जहां एनएचएआई का कहना है कि उक्त लोंगो को पूरे भवन का मुआवजा दिया गया था।

ये भी पढ़ें: नॉलखा से लेकर डडोर फोरलेन पर 110 मकानों पर चलने लगा पिला पंजा

मगर इन लोगों ने मुआवजा लेने के बावजूद मकान नही तोड़े। जबकि फरवरी महीने में इन्हें सार्वजनिक सूचना के तहत मकान गिराने का फरमान भी दिया गया था। मगर इसके बाबजूद इन मकानो को लोगो ने नही गिराया । अब जिला प्रशासन के निर्देशों के बाद मंगलवार को यह कार्रवाई नॉलखा से शुरू हो गई है। मंगलवार को करीब पांच मकान पूरी तरह से ध्वस्त कर दिए है। इस तरह से मकानो को गिराने को लेकर मकान मालिकों में रोष है कि उन्हें मुआवजे के नाम पर ठगा गया है।

 

लोगो का कहना है कि जो मुआवजा उन्हें 2014 की दर को 2019 में बांटा है।जिसके मामले न्यायलय में चले है। लोगो को रोष है कि जिस तरह से मकान तोड़े जा रहे। उन्हें खाली करने तक का मौका नही दिया जा रहा है। मगर एनएचएआई की इस कार्रवाई पर जनता भी भड़क गई है। हालांकि प्रशासन दलबल के साथ मकान तोडने पर लगा हुआ। प्रशासन ने कहा कि किसी को भी नही बख्सा जाएगा।