आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। राजधानी शिमला के कोटखाई तहसील के अंतर्गत रावलाक्यार पंचायत के कीथ-कुफ्टु-रूखला के युवा और बुजुर्गों ने बीते बुधवार को देवस्थान टिक्कर की धार में वृक्षारोपण किया।
इस अभियान में गांव के लगभग 25 लोगों ने भाग लिया तथा वृक्षारोपण में ग्राम वासियों द्वारा लगभग 200 पौधे देवदार के रोपित किए गए।
पौधारोपण में कीथ गांव के वरिष्ठ लोगों में रमेश डिप्टा, राजेश हिमटा, सुंदर डिप्टा, राजीव आजाद के साथ-साथ गांव के युवाओं आतिश चौहान, अखिल हिमटा,सौरभ डिप्टा, विंकल चौहान, राहुल चौहान, दीक्षित, आर्यन, दिव्यांश, अंश, वंश, अतुल, परीक्षित, विनोद, लोकमान, हनी ने भाग लिया।
यह भी पढ़ेंः- गाजियाबाद में पत्रकार की हत्या की प्रेस क्लब शिमला ने की कड़ी निंदा
इस अवसर पर गांव कीथ के वरिष्ठ लोगों रमेश डिप्टा व राजेश हिमटा ने इस नेक काम के लिए समस्त ग्रामवासी कीथ-कुफ्टु-रूखला के युवाओं का भी धन्यवाद किया।
उन्होंने कहा कि आज के इस दौर में पर्यावरण को साफ सुथरा रखने के लिए वृक्षारोपण बहुत ही जरूरी है और युवाओं के साथ-साथ पूरे गांव के लोगों का इस अभियान में बढ़चढ़कर भाग लेना चाहिए।
उन्होंने युवाओं से भी अपील की है कि भविष्य में भी इस तरह के सामाजिक कार्य में बढ़ चढ़कर आगे आए।