आदर्श हिमाचल ब्यूरो
देहरा। उपमंडल देहरा के गांव नेहरन पुखर निवासी युवा पत्रकार विनायक ठाकुर का चयन ज़ी ईटीसी टीवी चैनल द्वारा प्रसारित इंडिया टेलेंट सीजन- 2 गायकी के मेगा ऑडिशन के लिए चयनित हुए हैं । वहीं आपको बता दें मेगा ऑडिशन अब उत्तराखंड के रुड़की क्षेत्र में होंगे । विनायक ठाकुर की इस उपलब्धि से क्षेत्र भर में खुशी की लहर दौड़ रही है ।
इस वक्त विनायक ठाकुर पत्रकारिता जगत में सेवाएं दे रहे हैं । विनायक ने जानकारी देते हुए बताया कि वह पहले हिमाचल की आवाज के सेमी फाइनलिस्ट रह चुके हैं वहीं उनकी गायकी मैं खासी रुचि हैं। गायक से पत्रकार बने उक्त युवा अब फिरसे अपनी आवाज का जादू बिखरेंगे । पत्रकार विनायक ठाकुर की माता बन्दना ने बताया कि वैसे तोह विनायक पत्रकार हैं परन्तु पत्रकारिता के साथ उसकी गायकी में भी खासी रुचि है वहीं म्यूजिक का अभ्यास भी करते हैं ।