आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। राजधानी शिमला में एक युवक द्वारा फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त करने का मामला सामने आया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार आत्महत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी और पुलिस मामले में जांच कर रही हैं । जानकारी के अनुसार थाना सदर के अंतर्गत मिडल बाजार जैन मंदिर के नजदीक एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है जिसका नाम सौरभ सूद बताया जा रहा है और 35 वर्ष बताई जा रही है ।पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
एएसपी सुनील नेगी ने कहा कि थाना सदर के तहत आत्महत्या का मामला सामने आया है।पुलिस को सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंच गई।यह मामला मिडल बाजार का है जहां पर युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।युवक का मिडल बाजार में अपना घर है उसने छत पर फंदा लगाया था।शव को कब्जे में लेकर पोर्स्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।उन्होंने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों का पता चलेगा।