आदर्श हिमाचल ब्यूरो
चंबा। हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के खैरी. सुंडला मार्ग पर वीरवार रात के करीब सलंदरी पुल के समीप कार दुर्घटनाग्रस्त होने से एक युवक की मौत हो गई जबकि एक युवक घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। पुलिस ने मृतक युवक का शव पोस्टर्माटम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान सनी उर्फ राकेश व घायल सचिन ब्रान्गल तला गांव के तौर पर हुई हैं जोकि एक शादी समारोह में हिस्सा लेने गए थे और वापस घर की ओर जा रहे थे कि इसी दौरान सलंदरी पुल के समीप कार सड़क से अनियंत्रित होकर नीचे जा गिरी। परिणाम स्वरूप सनी उर्फ राकेश गम्भीर रूप से घायल हो गया और सचिन को मामूली चोटें आई। घायल सनी उर्फ राकेश ने मेडिकल कॉलेज चम्बा लाते वक़्त रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है।