जिला कुल्लू में 2 सितंबर को होगा युवा कवि सम्मेलन, हिंदी भाषा को प्रोत्साहित करने के लिए दिया जाएगा विशेष महत्व

0
2

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

कुल्लू ।  जिला भाषा अधिकारी सुनीला ठाकुर ने कहा कि हिंदी एक सुसंकृत भाषा है जिसे सभी लोग सहजतापूर्वक बोलते और समझते हैं।  इस भाषा को प्रोत्साहन प्रदान करना सभी की जिम्मेवारी है ताकि हम अपनी संस्कृति और मूल्यों को अच्छे से परिभाषित करने में सक्षम हों।
सुनीला ने कहा कि भाषा एवं संस्कृति विभाग प्रदेश में हिन्दी भाषा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से साल  भर  अनेक हिन्दी भाषीकार्यक्रमों का आयोजन करवाता है। हिन्दी भाषा के  उन्नयन के लिए
विभाग द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सितम्बर मास में हिन्दी
पखवाड़ा मनाया जा रहा है।
इसी कड़ी में आगामी 2 सितम्बर को भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा गुग्गल मीट ऐप के माध्यम से युवा कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है । इस कवि सम्मेलन में भाग लेने के इच्छुक 16 से 30 वर्ष के युवा कवियों से आग्रह है कि 31 अगस्त, 2020 तक जिला भाषा अधिकारी कार्यालय, देव सदन भवन अथवा कार्यालय के दूरभाष नं. 01902-222406 मोबाईल नंबर 94185-26170 व  70185-53011 पर संपर्क करें ताकि कवि सम्मेलन में आपकी भागीदारी को सुनिश्चित किया जा सके।