उद्योग विभाग की योजनाओं की मदद से उद्यमी बनें युवा: राकेश शर्मा

0
13

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

हमीरपुर| हिमाचल प्रदेश उद्योग विभाग ने होटल हमीर में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र के विकास और सशक्तिकरण के लिए जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया, इस अवसर पर नगर निगम हमीरपुर के आयुक्त राकेश शर्मा मुख्य अतिथि थे। राकेश शर्मा ने उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा कि एमएसएमई उद्योग स्थापित करते समय आर्थिक और पर्यावरणीय दोनों पहलुओं का ध्यान रखना जरूरी है, जिससे स्थायी और टिकाऊ विकास सुनिश्चित हो सके, उन्होंने उद्योग विभाग की क्लस्टर आधारित नीति की सराहना करते हुए युवाओं को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर उद्यमिता में कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।

इस दौरान कार्यशाला में विशेषज्ञों डॉ. विवेक कुमार और ऋषिकेश सिंह ने एमएसएमई क्लस्टर विकास कार्यक्रम, एमएसएमई ग्रीनिंग पहल, रैम्प योजना, सर्कुलर इकॉनमी मॉडल, स्पाइस एवं गिफ्ट योजनाओं सहित कई योजनाओं पर विस्तार से जानकारी दी और साथ ही, उत्पादकता, संसाधन दक्षता और छोटे उद्यमों की मजबूती पर भी चर्चा हुई। इस कार्यशाला में जिला उद्योग केंद्र के प्रवेश कपूर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुमन भारती, जिला उद्यमी संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र मल्होत्रा, तथा अन्य अधिकारी और उद्यमी भी उपस्थित थे।