कोटखाई-थरोला- टाऊ रुट की बस सेवा बहाल करने पर युकां ने जताया विधायक रोहित ठाकुर का आभार

0
3

 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो ,

शिमला । कोटखाई-थरोला- टाऊ रुट की बस सेवा बहाल करने पर युकां ने जताया विधायक रोहित ठाकुर का आभार*

शिमला टिक्कर वाया कोटखाई-थरोला- टाऊ रुट की गत तीन वर्षो से बन्द पड़ी बस सेवा बहाल करने पर युकां जुब्बल नावर कोटखाई ने विधायक रोहित ठाकुर का आभार व्यक्त किया हैं।

ब्लॉक युवा कांग्रेस जुब्बल नावर कोटखाई के अध्यक्ष कपिल ठाकुर व पदाधिकारियों गुलशन दीवान, सागर क्लान्टा, तुषार स्तान, चेतन चौहान, अनुज पुरटा, रमेश चौहान,अरुण रांटा, आशु जामरा, सचिन चौहान, अमन चौहान, रोनी पनेट व रजत कोंडका ने इस बाबत एक सयुक्त प्रेस नोट जारी किया हैं। उन्होंने कहा कि शिमला टिक्कर वाया कोटखाई-थरोला- टाऊ रुट की बस सेवा के बन्द होने से कोटखाई-थरोला और नावर की जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।

थरोला पंचायत व नावर क्षेत्र की जनता के आग्रह पर विधायक रोहित ठाकुर ने शिमला टिक्कर वाया कोटखाई-थरोला- टाऊ रुट की बस सेवा को शुरू करवा दिया हैं। उन्होंने कहा कि 28 मार्च, 2022 से शिमला टिक्कर वाया कोटखाई-थरोला- टाऊ रूट पर बस सेवा बहाल हो गई हैं।

ब्लॉक युवा कांग्रेस जुब्बल नावर कोटखाई ने विधायक रोहित ठाकुर के प्रयासों से शिमला टिक्कर वाया कोटखाई-थरोला- टाऊ रूट पर बस सेवा बहाल होने से कोटखाई, थरोला व नावर क्षेत्र की समस्त जनता की ओर से विधायक रोहित ठाकुर का आभार व्यक्त किया हैं।