यूक्रेन और रूस के युद्ध से इंडस्ट्री होगी प्रभावित : चौहान

पैट्रोल-डीजल और कच्चे माल के रेट बढ़ने का उद्यमियों को भुगतना पड़ेगा खामियाजा

0
5

 

आदर्श हिमाचल सोलन (बद्दी):

यूक्रेन और रूस के युद्ध का खामियाजा उद्योगों को भी भुगतना पड़ेगा, जिसके चलते लघु उद्यमियों के माथे पर चिंता की लकीरें गहराने लगी हैं। युद्ध संकट के बीच जहां डीजल- पैट्रोल के दाम बढ़ने की आशंका से उद्यमी चिंतित हैं वहीं कच्चे माल के रेटों में बढ़ौतरी का डर उद्यमियों को सता रहा है। लघु उद्योग भारती बरोटीवाला चैप्टर के अध्यक्ष अजय सिंह चौहान ने कहा कि एक तो पहले ही कोरोना संकट के बीच इंडस्ट्री पिछले काफी समय से दिक्कतें झेल रही है।

वहीं अब अगर रूस और यूक्रेन का युद्ध लंबा चलता है तो इसका सीधा प्रभाव भारत, भारतीय बाजार और इंडस्ट्री पर पड़ेगा। पहले ही कोरोना संकट के बीच लघु उद्योग बंद होने की कगार पर थे और अब इस युद्ध की मार उद्योगों पर पड़ेगी।

अजय चौहान ने बताया कि जब से यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध शुरू हुआ है शेयर मार्केट गिरने लगी है और कच्चे तेल के दामों में रोजाना बढ़ौतरी हो रही है। सोने के रेटों में उछाल आना शुरू हो गया है। जो यह दर्शाता है कि आने वाले समय में जहां पैट्रोल- डीजल के दाम बढ़ेंगे वहीं कच्चे माल के दामों में भी बढ़ौतरी होगी। जिसका सीधा-सीधा असर लघु उद्योगों पर पड़ेगा।

इस मौके पर लघु उद्योग भारती बरोटीवाला चैप्टर के अध्यक्ष अजय सिंह, महामंत्री पीयूष शर्मा, कोषाध्यक्ष हमीश मगू समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे। लघु उद्योग भारती ने प्रदेश सरकार से यूक्रेन में फंसे बच्चों को भी जल्द से जल्द वापस लाने की गुहार लगाई है।