ज़िला परिषद सदस्य : साल ख़त्म होने को है लेकिन जारी नहीं हुआ 15 वें वित आयोग का एक भी रुपया

शिमला : शिमला ज़िला परिषद् सदस्यों ने प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा की उन्हें निर्वाचित हुए एक साल होने को है लेकिन अभी तक मात्र काग़ज़ों में ही सारे पैसे और सपने दिखे है, एक भी रुपया 15 वें वित आयोग का व राज्य निधि से अभी तक ज़िला परिषद् व पंचायत समिति को नहीं मिला है जिससे ना केवल सदस्यों में बल्कि जनता में भी भारी रोष है.

Ads

ज़िला परिषद् अध्यक्ष ज़िला शिमला चंद्र प्रभा नेगी ,उपाध्यक्ष सुरेंद्र रैटका,सदस्य कौशल मुँगटा,उज्ज्वल सेन मेहता,लता वर्मा,त्रिलोक भलूनी,प्रभा वर्मा ,मोनिता चौहान,रीना कुमारी,चुन्नीलाल ,हुक्म सिंह,संतोष शर्मा,आदि सदस्यों ने कहा कि कहाँ तो राज्य सरकार को चाहिएथा की राज्य से भी निधि पंचायत की इन महत्वपूर्ण संस्थाओं को मिले पर इनसे तो केंद्र से आया रुपया भी अभी तक प्रेषित नहीं किया जा रहा जिससे ना केवल विकास कार्यों में विराम लगा है बल्कि ज़िला परिषद सदस्यों व पंचायत समिति सदस्यों को अपने ये पद केवल नाम के नज़र आ रहे है.

सदस्यों ने आरोप लगाया की सरकार पंचायती राज व्यवस्था को कमज़ोर कर रही है. विधायकों को हर प्रकार की निधी जारी हो रही है लेकिन ज़िला परिषदो को 15 वें वित आयोग का धन भी इस सरकार से जारी नहीं किया जा रहा. अगर यही स्थिति रही तो सरकार के ख़िलाफ़ उग्र आंदोलन किया जाएगा.