हाटी समुदाय का मुद्दा संसद के शीतकालीन सत्र में होगा पारित. हाटी विकास मंच के अध्यक्ष प्रदीप सिंगटा ने बताया ऐतिहासिक निर्णय. केंद्र सरकार का जताया आभार

संसद के शीतकालीन सत्र में पारित होगा हिमाचल प्रदेश के हाटी समुदाय से संबंधित बिल हाटी विकास मंच ने बताया ऐतिहासिक निर्णय गिरिपार क्षेत्र के हाटी समुदाय को जनजाति समुदाय घोषित करने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 14 सितंबर 2022 को मंजूरी प्रदान कर दी थी अब केंद्र की सरकार ने इसको कानूनी रूप से अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है भारत की संसद में शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र में हाटी समुदाय से संबंधित बिल पारित होने वाला है इस शीतकालीन सत्र में संसद में 19 बिल पारित होने हैं जिसमें हाटी समुदाय का बिल भी पारित होना है सरकार के इस निर्णय से हाटी समुदाय बहुत ही खुश है कि लंबे समय से चल रही उनकी लड़ाई पूरी होने जा रही है और भारत के संविधान में स्पेशल मेजॉरिटी से बिल को अमलीजामा पहनाया जा रहा है जिसमें संविधान संशोधन होना है हाटी विकास मंच के अध्यक्ष प्रदीप सिंगटा , मुख्य प्रवक्ता डॉक्टर रमेश सिंगटा , अधविक्ता श्याम सिंह चौहान, खजान ठाकुर सुरजीत ठाकुर, कपिल चौहान, माधवराम शर्मा मदन तोमर , दलीप singta मुकेश ठाकुर, पवन शर्मा, आत्तर तोमर , नीटू चौहान, आदि हाटी नेताओ ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह और जयराम ठाकुर का आभार प्रकट किया है

Ads