सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में एक 13 वर्षीय नाबालिग ने 9 लोगों पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. बच्चे ने पुलिस में यह मामला दर्ज़ कराया है.
मामला सिरमौर के पांवटा साहिब से है, जहां एक 13 वर्षीय नाबालिग ने 9 लोगों पर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है, साथ ही किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी भी देने का भी आरोप लगाया है. बच्चे का कहना है कि मंडी के तकरीबन 9 लोग उसके साथ दुराचार करते थे जिसके बाद उसे 50 या 100 देकर किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी भी देते थे. बच्चे का कहना यह भी है कि वह सभी लोगों को नाम और शक्ल से पहचानता है. इससे पहले भी उसने मंडी समिति के चेयरमैन और सेक्रेटरी पर शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन उन्होंने इस मामले को अपने स्तर पर सुलझाने को कहा और उसके बाद कुछ नहीं किया जिसके बाद उसने मजबूरन स्थानीय मीडिया को संपर्क कर इस बात से अवगत कराया.
स्थानीय मीडिया ने पीड़ित बच्चे के बारे में पुलिस विभाग को अवगत कराया. स्थानीय पुलिस ने बच्चे के बयान को भी रिकॉर्ड कर मामले की जांच और कार्रवाई में जुटी है. बच्चे ने पुलिस को बताया कि सभी आरोपी उस पर बयान बदलने का दबाव भी बना रहे हैं, जिससे उसकी जान को खतरा है.
वहीं जिला सिरमौर मंडी समिति चेयरमैन रामेश्वर शर्मा का कहना है कि कुछ दिन पूर्व उनके संज्ञान में यह मामला आया था. उन्होंने इस मामले को लेकर इसलिए गंभीरता नहीं दिखाई क्योंकि जब उन्होंने बच्चे को घर से किसी बड़े सदस्य को साथ लाने के लिए कहा उसके बाद वह बच्चा उन पर वापस शिकायत दर्ज कराने नहीं आया.
इस बारे में डीएसपी पांवटा वीर बहादुर ने बताया कि बच्चे के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और इस मामले की गहनता से जांच जारी है.