आदर्श हिमाचल ब्यूरो
किन्नौर/शिमला। जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण उप केंद्र जिस्पा में 14 दिवसीय बेसिक स्की कोर्स का समापन हुआ। 04 अप्रैल से शुरू हुए इस कोर्स में 26 प्रतिभागियों ने बेसिक स्कीइंग के गुर सीखे। कार्यक्रम के समापन अवसर पर लाहौल एवं स्पीति के सहायक आयुक्त रोहित शर्मा मौजूद रहे।
यह भी पढ़े:- एनर्जी ट्रांजिशन के लिए होगा इको-इनोवेशन पर G20 रिसर्च एंड इनोवेशन इनिशिएटिव गैदरिंग सम्मेलन
प्रदेश भर से आये हुए 26 प्रतिभागियों ने इस दौरान स्की स्पोर्ट्स की बारीकियां सीखी। 04 अप्रैल से शुरू हुए इस कैंप का समापन 17 अप्रैल को हुआ। हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में युवाओं को साहसिक खेल स्की के बारे में जानकारी दी गयी। कैंप के प्रभारी मोहन नाजू ने बताया कि उपकेंद्र के इतिहास में पहली बार अप्रैल माह में सफलतापूर्वक स्नो स्की कोर्स का आयोजन किया गया।