सतपाल सिंह सत्ती की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, आई मामूली चोटें

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हिमाचल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एवं ऊना के विधायक सतपाल सत्ती  की गाड़ी का आज सुबह लगभग पौने नो बजे ऊना से हमीरपुर जाते हुए लठियानी के पास अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गई जिस कारण गाड़ी में सवार सतपाल सिंह सत्ती व अन्य को मामूली चोटें आई हैं। अन्य गाड़ी के माध्यम से सतपाल सिंह सत्ती कव गाड़ी में सवार कार्यकर्ताओं को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के लिए ले जाया गया। यहां उनका उपचार किया गया।
वही सारे मामले की जानकारी देते हुए खुद ऊना सदर के विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने बताया कि वो पार्टी कार्यक्रम के लिए ऊना से हमीरपुर जा रहे थे। अचानक लाठियांनी के पास एक टेम्पू गलत दिशा से उनकी तरफ बढ़ा तो चालक ने टेम्पू से बचाव करते हुए गाड़ी को दूसरी तरफ को जैसे ही घुमाया गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सबको मामूली चोटें आई। जिनका उपचार क्षेत्रीय अस्पताल ऊना मे चल रहा है।

Ads