15 सितंबर से 2 अक्तूबर तक मनाया जाएगा स्वच्छता अभियान एडीसी ने सत्याग्रह से स्वच्छग्रह रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

ऊना,  अतिरक्त उपायुक्त डाॅ अमित कुमार शर्मा ने आज आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सत्याग्रह से स्वच्छग्रह रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह स्वच्छता अभियान की रथ यात्रा 15 सितंबर से 2 अक्तूबर तक जिला के प्रत्येक ब्लाॅक में जाकर लोगों को स्वच्छता अभियान के बारे में जागरूक करने के साथ-साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी मुहैया करवाएंगी ताकि अधिक से अधिक लोग सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनओं को लाभ उठा सकें। उन्होंने बताया कि यह रथ यात्रा जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इस रथ यात्रा के माध्यम से लोगों को गांव/शहर स्वच्छ व सुंदर बनाने तथा स्थानीय उत्पाद अपनाने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा।
इस अवसर पर पीओ डीआरडीए संजीव ठाकुर, बीडीओ ऊना रमनबीर चैहान सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
Ads