धर्मशाला: अरुणाचल प्रदेश में आए बर्फीले तूफ़ान में बीते कल 7 जवान शहीद हो गए थे. इन जवानों में हिमाचल के दो बेटों ने अपनी जान गंवाई है.
हिमाचल के बिलासपुर जिले के घुमारवीं निवासी अंकेश भारद्वाज इस हादसे में शहीद हुए हैं और कांगड़ा जिला स्थित बैजनाथ (कंदराल) के रहने वाले 26 वर्षीय राकेश सिंह भी देश की सेवा करते हुए अपनी जान गंवा बैठे. बता दें कि राकेश सिंह भी अंकेश की तरह ही 19 जैक बटालियन में तैनात थे.
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सेना के जवानों के मारे जाने पर शोक व्यक्त किया था.
सेना की पूर्वी कमान के अनुसार, सात सैनिकों में शामिल हैं- जुगल किशोर, अरुण कट्टल, अक्षय पठानिया, विशाल शर्मा, राकेश सिंह, अंकेश भारद्वाज और गुरबाज सिंह.
इनमें अंकेश भारद्वाज (21) और राकेश सिंह (26) हिमाचल प्रदेश के हैं. कांगड़ा के उपायुक्त निपुण जिंदल ने बुधवार को बताया कि पूर्व बिलासपुर जिले के घुमारवीं अनुमंडल की सौ पंचायत का निवासी था और दूसरा कांगड़ा जिले के बैजनाथ अनुमंडल के महेशगढ़ गांव का रहने वाला था.
परिवार के करीबी सूत्रों के अनुसार, राकेश सिंह के पिता भी सेना में कार्यरत थे, इसलिए वह अपने पिता से देश की सेवा करने के लिए प्रेरित हुए और सेना में शामिल हो गया.
राकेश सिंह की शादी अंजलि देवी से हुई थी और दंपति का एक छह महीने का बच्चा है.