नानकपुर ने जयंती देवी टीम को हराकर किया फाइनल ट्रॉफी पर कब्जा

नशे की गर्त से युवाओं को निकालने के लिए नई दिशा कर रही है अथक प्रयास

 

Ads

आदर्श हिमाचल सोलन (बद्दी) : 

निचला मलपुर स्पोर्टस क्लब व नई दिशा ड्रग कांऊसलिंग सोसाईटी एंव रिहैवीटेशन सैंटर कुल्हाड़ीवाला द्वारा पहले क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में पंजाब हरियाणा और हिमाचल की 32 टीमों ने हिस्सा लिया। फाईनल मुकाबले में नानकपुर ने जयंती देवी की टीम को हराकर खिताब पर कब्जा किया। जबकि मलपुर की टीम तीसरे व बद्दी की टीम चौथे स्थान पर रही। फाईनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए जयंति देवी की टीम ने निर्धारित 6 ओवर में 74 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नानकपुर की टीम ने 75 रन बनाकर खिताब अपने नाम करवाया। विजेता टीम नानकपुर को 21000 व ट्राफी व उपविजेता टीम को जयंति देवी को 11000 नकद व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। तीसरे नंबर पर रही मलपुर व चौथे नंबर पर रही बद्दी की टीम को 5100 व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।

मैन ऑफ दी सीरीज कमल जयंति देवी, मैन ऑफ का मैच दीपू नारंगपुर, वेस्ट बैटसमैन राजेश व वेस्ट बॉलर ईश्वर चौधरी रहे। प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों मलपुर स्पोर्ट कल्ब के नरेंद्र सैणी व राजेश शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता का मुख्य उदेश्य युवाओं को नशे से दूर रखना था। ताकि युवाओं का ध्यान खेलों की तरफ बढ़े। नई दिशा ड्रग कांऊसलिंग सोसाईटी एंव रिहैवीटेशन सैंटर कुल्हाड़ीवाला के अध्यक्ष संजीव गर्ग ने बताया कि नई दिशा युवाओं को नशे की गर्त से निकालने के लिए काफी समय से काम कर रही है।

सैंकडों युवाओं से नशे की लत से निकालकर दोबारा समाज की मुख्य धारा से जोड़ा गया है। इसके अवाला नई दिशा आश्रितों को सहारा देने के साथ साथ कबड्डी, क्रिकेट प्रतियोगिता व सामाजिक गतिविधियों में विशेष सहयोग करती है। ताकि युवाओं को खेल का मंच मिले और वह नशे जैसी समाजिक बुराईयों से दूर रहें।

प्रतियोगिता में देसराज, राम किशन चौधरी, खुशी राम समेत अन्य समाजसेवियों ने विशेष सहयोग दिया।
इस मौके पर निचला मलपुर स्पोर्टस क्लब के नरेंद्र सैणी, राजेश शर्मा, संजीव शर्मा नई दिशा के बीबीएन अध्यक्ष संजीव गर्ग, सोलन से नई दिशा के एक्जीक्यूटिव मैंबर रवि भूषण व पदम वर्मा, स्पोर्टस क्लब के संदीप धीमान, मंदीप धीमान, रविंद्र सैणी, ईशान चौधरी, जसबंत चौधरी, गुरवक्श सैणी, रमन सैणी, अमन सैणी, सर्वजीत सैणी, जसविंद्र सैणी, शिव सेना के लक्की कौशल समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।