चंडीगढ़- शिमला नेशनल हाईवे रात 12 से 2 बजे तक रहेगा बंद

 

Ads

आदर्श हिमाचल सोलन (परवाणू) : 

परवाणू के टीटीआर चौंक के पास नेशनल हाइवे के निर्माण कार्य के चलते चंडीगढ़- शिमला हाइवे 9  से 15 फरवरी तक रात 12 बजे से 2 बजे तक बंद रहेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दौरान चंडीगढ़ से शिमला जाने वाले ट्रैफिक को ओल्ड कसौली रोड की तरफ से जाना होगा। वहीँ शिमला की ओर से आने वाले वाहनों को चक्की मोड़ से चंडीगढ़ के लिए डाइवर्ट किया जाएगा।

बता दें की टीटीआर होटल के पास सड़क विस्तार के निर्माण कार्य के चलते यह निर्णय लिया गया है। इस दौरान बड़ी मशीनों के इस्तेमाल करने के चलते ट्रैफिक बाधित होने या नुकसान की आशंका के चलते हाइवे बंद किया जाएगा।

हालांकि दिन में यातायात सामान्य रहेगा। यह जानकारी देते हुए एसडीएम कसौली संजीव धीमान ने जनता से सहयोग की अपील की तथा असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है।