सोलन में 20 शतायु मतदाता लोकतंत्र की मज़बूती के लिए अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने को तैयार

news
news

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

सोलन। ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन-2024 के दौरान लोकतंत्र के महापर्व में सोलन ज़िला के मतदाता बढ़-चढ़ कर भाग लेंगे। विशेषतौर पर ज़िला में शतायु पार कर चुके 20 मतदाता भी लोकतंत्र की मज़बूती के लिए अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने को तैयार हैं। मनमोहन शर्मा ने कहा कि ज़िला में 100 वर्ष से अधिक आयु के यह मतदाता सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने बताया कि इन शतायु मतदाताओं में 50-अर्की विधानसभा क्षेत्र के 108-समलेच बूथ से 101 वर्ष के गनपुतु, 117-नम्होल से 100 वर्ष की द्रौपती देवी, 109-विक्रमपुर (डुमैहर- I    ) से 102 वर्ष के कुन्डु राम तथा 105-पंजैली से 101 वर्ष के राधा राम लोकसभा चुनाव-2024 में अपने मत का प्रयोग करेंगे।

 

ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 51-नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के 16-कुन्डलू बूथ से 100 वर्ष की गंगा देई, 33-बगलेहर से 103 वर्ष के देवी चंद, 54-पंजैहरा-2 से 101 वर्ष की अमर देई, 80-वार्ड नम्बर 4 (मियां साहिब वाला) से 104 वर्ष की गीता देवी, 88-दतोवाल-3 से 101 वर्ष की लीलावती, 106-दभोटा- II     से 104 वर्ष की करतार कौर तथा 109-रतयोर-2 से 104 वर्षीय शरीफ खान लोकसभा चुनाव-2024 में अपने मत का प्रयोग करेंगे।

 

इसी प्रकार 52-दून विधानसभा क्षेत्र के 64-भागबनलया बूथ से 104 वर्ष की भगती, 76-मलपुर से 104 वर्ष की पूरन देई तथा 99-कलम्बावाला से 104 वर्ष की गुर देई लोकसभा चुनाव-2024 में अपने मत का प्रयोग करेंगे।
उन्होंने बताया कि 53-सोलन (अ.जा.) विधानसभा क्षेत्र के 34-कलहोग बूथ से 100 वर्षीय शिव राम, 35-बाशा के 105 वर्ष के दालिया तथा 57-कोटला की 101 वर्षीय मीना देवी अपने मत का प्रयोग करेंगे।

 

उन्होंने बताया कि 54-कसौली (अ.जा.) विधानसभा क्षेत्र के 49-बड़ग बूथ के 100 वर्ष के रतन सिंह, 59-बरोटी-3 के 100 वर्ष के बी.आर. कपूर तथा 64-बरोटी-5 के 101 वर्षीय चरणजीत सिंह लोकसभा चुनाव में अपने मत का प्रयोग करेंगे।

 

मनमोहन शर्मा ने कहा कि ज़िला में सुव्यवस्थित मतदाता जागरूकता एवं शिक्षा कार्यक्रम (स्वीप) के तहत सभी मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने आग्रह किया कि मतदान के माध्यम से लोकतंत्र को मज़बूत बनाने में सभी पात्र मतदाता अपना सक्रिय सहयोग दें।