सोलन : सोलन के परवाणू थाना के अंतर्गत एक 20 वर्षीय लड़की ने एक लड़के पर आरोप लगाया है कि उसने इंस्ट्राग्राम पर उसकी फेक आइडी पर आपत्तिजनक फोटो पोस्ट की है.
Ads
आरोपी का नाम आकाश है. लड़की ने पुलिस को बताया कि आकाश ने अप्रैल 2021 में इंस्ट्राग्राम पर डुप्लीकेट आइडी तनुपुण्डीर777 के नाम से बनाकर किसी लड़की के गलत पोस्ट डालने शुरू कर दिए. पता लगने पर उसने इंस्टग्राम पर उसकी रिपोर्ट करके वह आइडी बंद करवा दी. उसके बाद भी आरोपी लड़के ने तनुपुण्डीर555 के नाम से दूसरी आइडी तैयार कर बायो पर गलत गलत बातें लिखीं व किसी की अश्लील पोस्ट डालने लगा.
डीएसपी योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़ित लड़की की शिकायत पर मामला दर्ज कर लड़के को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.